जनता से किए गए वादे को पूरा करने लिए मैं कट्टीबद्ध हूं, अकेला

चौपारण : चौपारण हजारीबाग : बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने विकाश के खींची लंबी लकीर  विधायक के नेतृत्व में प्रखंड में कई सड़कों का जाल बिछ रहा है। विधायक पीए अजय राय और मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि बरही विधानसभा के सम्पूर्ण विकास के लिए विधायक श्री अकेला कटिबद्ध हैं। और जनता को किए गए हर वायदे को पूरा करने में लगे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत के अंतर्गत लगभग 29 करोड़ की लागत से प्रखण्ड के औऱ 9 सड़कों का जीर्णोद्धार होगा।

जिसमें जीटी रोड से केन्दुआ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,महुदी से जोकट भाया कवलिया बक्सीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,डेबो से मरगोजा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, बसरिया हाई स्कूल से फूलवरिया भाया बरवाडीह बेलाही रतनाग भाया रामपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। इस कार्य का आवंटन कुमार ए० एस०कन्स्ट्रक्शन, रामपुर गया को आवंटित किया गया है। निविदा के अनुसार कार्य की राशि रू 13,68,60,293.09 से 0.02% (शून्य दशमलव शून्य दो प्रतिशत) निम्न दर पर रु० 13,68,32,921.00 (तेरह करोड़ अड़सठ लाख बत्तीस हजार नौ सौ ईक्कीस) रूपये मात्र है।

वहीं मुख्यमंत्री ग्राम संड़क सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत पीडब्ल्यूडी रोड से सलहारा से पीडब्ल्यूडी रोड परतापुर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य ,कटम्बा से परसातरी तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, सुजी से दैहर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पीडब्ल्यूडी रोड सलहारा से पीडब्ल्यूडी रोड दर्जाचक तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, और पीडब्ल्यूडी रोड कारीपहाड़ी से पीडब्ल्यूडी० रोड बृन्दा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य होगा। उपरोक्त  कार्य के निविदादाता कुमार ए० एस० कन्स्ट्रक्शन, रामपुर गया को आवंटित किया गया है। निविदा के अनुसार कार्य की राशि रू 15,55,64,410.01 से 0.01% (शून्य दशमलव शून्य एक प्रतिशत) निम्न दर पर रु० 15,55,48,854.00 (पन्द्रह करोड़ पचपन लाख अड़तालीस हजार आठ सौ चौवन) रूपये है। उपरोक्त सभी सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य सम्भवतः लोकसभा चुनाव के पहले तिथि निर्धारित कर शिलान्यास होगा।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.