जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियंत्रण सम्बन्धी बैठक आयोजित की गई

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वापक नियंत्रण सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाज में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। ड्रग निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण कर नारकोटिक्स दवाओं की गहन जाँच पड़ताल तथा डाक्टर व रोगी की प्रमाणिकता सत्यापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ड्रग निरीक्षक को निर्देशित किया कि साइकोट्रॉपिक दवाओं की बिक्री बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि न की जाये।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बी०एस०ए० को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से गाँव तथा अन्य स्थलों पर जन जागरूकता अभियान द्वारा लोगों को नशा के विरूद्ध जागरूक किया जाय तथा प्रहरी क्लबों की स्थापना एवं इन क्लबों के माध्यम से नशा विरोधी कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जाय। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि भांग व शराब की दुकानों पर नियमित जाँच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ की बिक्री न हो तथा शराब की दुकानों पर 21 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न बेची जाय।


जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में स्थित नशा मुक्त पुर्नवास केन्द्र के काउन्सलर के माध्यम से नशीले पदार्थों के स्रोत एवं प्रकार का पता लगायें, जिससे नशाखोरी पर अंकुश लगाया जा सकें। आज की बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, औषधि निरीक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.