टहरौली में इक्रीसेट द्वारा आरकेवीवाई परियोजना की प्रगति पर बैठक आयोजित
झांसी : टहरौली तहसील में इक्रीसेट द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आरकेवीवाई-उ.प्र. सरकार-इक्रीसेट परियोजना के अंतर्गत 40 गांवों में प्राकृतिक संसाधनों के एकीकृत प्रबंधन के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण एवं क्षीण भूमि के विकास सम्बंधित कार्यों की प्रगति का आकलन और प्रस्तुतीकरण करना था। इस बैठक में इक्रीसेट के समस्त टहरौली स्टाफ, प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति (एन.आर.एम.), टहरौली के सदस्य और प्रोग्रेसिव बुंदेलखंड किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (एफ.पी.ओ.), टहरौली के निदेशक मण्डल शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में एफ.पी.ओ. के निदेशक पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में इक्रीसेट की ओर से विजय सिंह और ललित पटेल ने एफ.पी.ओ. द्वारा अब तक किए गए व्यापार और सभी लेन-देन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इसके पश्चात् एन.आर.एम. समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय की अध्यक्षता में इक्रीसेट के डॉ. अशोक शुक्ला ने परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने जल संरक्षण और कृषि विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति को रेखांकित किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे इक्रीसेट के क्लस्टर लीडर और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह ने शेष गांवों में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। साथ ही उन्होंने समिति एवं एफ.पी.ओ. से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा भी की। उन्होंने ये भी बताया कि यह परियोजना किस प्रकार से टहरौली क्षेत्र की जल सम्बंधित समस्या को दूर करने में कारगर होगी। बैठक में रामेश्वर शर्मा बकायन, गौरीशंकर सिरबैया, पुष्पेंद्र सिंह, राम प्रकाश पटेल, रविन्द्र सोनी, मुन्ना लाल उपाध्याय, प्रहलाद पटेल, राजेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। इक्रीसेट की ओर से राजेंद्र सिंह, डॉ अशोक शुक्ला, ललित पटेल, शिशुवेंद्र, सुनील, ई. दीपक त्रिपाठी, ई. ललित किशोर, छायाकार पिंटू, लखन कुशवाहा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डॉ. अशोक शुक्ला ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की एवं अब तक किये गए कार्यों की प्रशंसा की।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.