कनैली मेले में विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
कौशाम्बी : कनैली साप्ताहिक मेले के दूसरे दिन "विराट कवि सम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया। "साहित्यिक आस्था परिवार" अयोध्या धाम के बैनर तले हुए इस साहित्यिक कार्यक्रम मे नगर पंचायत सराय अकिल के राष्ट्रीय युवा कवि सुजीत जायसवाल ने अद्भुत काव्य पाठ कर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कौशाम्बी की उत्कृष्ट कवयित्री अभिलाषा सिंह 'अजान' द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम मे ओज के बेहतरीन कवि अमित आभास (प्रयागराज), अयोध्या धाम से आए हुए दुर्गेश दुर्लभ पाण्डेय ने अपने ओजस्वी स्वर मे दहाड़ लगाकर देश प्रेम की बात कही। नवाबों के शहर लखनऊ से आयी हुई कवयित्री हेमा पाण्डेय ने प्रेम एवं श्रृंगार पर काव्य पाठ कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। शिवनरेश भारतीय एवं साहिल दर्पण ने अपनी हास्य कविता से लोगों ख़ूब हंसाया गुदगुदाया। रायबरेली से कवि संतोष दीक्षित के काव्य पाठ ने जहाँ कवि सम्मेलन को बुलंदियों मे पहुँचाया तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के सुविख्यात शायर शाहिद सफ़र एवं कौशाम्बी की कवयित्री अभिलाषा सिंह 'अजान' ने पूरी महफ़िल लूट कर श्रोताओं को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लखीमपुर खीरी से आए हुए अनुभवी एवं लोकप्रिय कवि सुनीत बाजपेयी के जादुई मंच संचालन से सभी को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप मे आए हुए समाजसेवी नितीश मिश्रा एवं मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह पटेल ने सभी कवियों को मंच पर अंगवस्त्र, शील्ड एवं पुष्पहार से सम्मानित किया।
रिपोर्टर : इम्तियाज़ अहमद
No Previous Comments found.