गरीब जोड़े ने की शमशान में शादी

हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी धूम धाम से हो , औऱ शादी ऐसी हो कि लोगों की आंखे चौंक उठे , इसके साथ ही शादी को लेकर जगह के लिए भी दुल्हा दुल्हन बेहद उत्सुक होते है , आज कल लोग अंतरिक्ष पर भी शादी के सपने सजा रहें है , लेकिन एक जोड़े ने शादी के लिए ऐसी जगह का चयन किया , जहां वो भी मौजूद होंगे जो इस दुनिया में ही नही है , जी हां ऐसी जगह ये जगह है शमशान , मजाक नही वास्तव में एक जोड़े ने शमशान में शादी की चलिए बतातें है आपकों पूरा मामला .

यूपी की एक शादी ने चारों तरफ बवाल मचा दिया है , क्योंकि एक जोड़े ने शादी के लिए ऐसी जगह का चयन किया जिसे सुनकर लोगों के होश उड गए , शादी के लिए जिस जगह का चयन जोड़े ने किया वो है शमशान , दरसल उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक अनोखी शादी हुई. अमरोहा के बच्चा शमशान परिसर में चंडी दरबार गोरख दरबार ट्रस्ट ने निजी खर्चे पर गरीब वर-वधु की शादी करवाई. शादी का पूरा खर्च ट्रस्ट ने उठाया। ये शादी अमरोहा में चर्चा का विषय बनी हुई है.ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरु देवीदास ने बताया कि उनके ट्रस्ट ने वैवाहिक जोड़े का विवाह संपन्न कराया है और उन्हें शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने वैवाहिक जोड़े को गृहस्थी के लिए जरूरी हर एक सामान उपलब्ध कराया. साथ वैवाहिक जोड़े को जीवन भर साथ रहने का आशीर्वाद भी दिया गया. चंडी दरबार गोरख दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरु देवीदास ने बताया कि उनके ट्रस्ट के द्वारा ये पहली शादी करवाई गई. इसके अलावा आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.