सुपरवाइजर एवं काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण।

खूंटी : लॉयला इंटर कॉलेज खूँटी में आज प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत खूंटी विधानसभा क्षेत्र एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात 23 नवम्बर को होने वाले मतगणना को लेकर ईवीएम एवं पोस्टल बैलट के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को गहन प्रशिक्षण दिया गया। पूर्वाह 11:00 से अपराह्न 2:00 तक यह प्रशिक्षण सत्र चला, जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी दिया गया। साथ हीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी सभी एसओपी के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन ससमय मतगणना केंद्र पर उपस्थित होने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरे उत्तरदायित्व एवं ईमानदारी पूर्वक मतगणना कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा गया कि मतदान की काउंटिंग प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात बिरसा कॉलेज खूंटी में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित ईवीएम एवं पोस्टल बैलट को रखा गया है। 23 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन की तरफ से बिरसा कॉलेज में मतगणना कार्य को लेकर सभी तैयारियां की गई है। खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 20-20 टेबल ईवीएम के लिए एवं 11-11 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाया गया है। अगर मतगणना राउंड की बात करें तो तोरपा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 13 राउंड में एवं खूंटी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 15 राउंड में सम्पन्न किया जाना है। 23 नवम्बर को प्रातः 8:00 बजे से सबसे पहले पोस्ट बैलट से हुए मतदान का मतगणना कार्य प्रारंभ होगा, वहीं प्रातः 8:30 बजे से ईवीएम से हुए मतदान का मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.