नाबालिक बच्ची को महिला ने किया किडनैप, वजह जानकर उड़ जयेंगे होश....


पहली बार देख कर प्यार हो जाना ये आम तौर पर लड़कों के साथ होता है. किसी लडकी को पहली बार देखने के बाद उनका दिल कई सारे सपने संझोने लगते है और कई बार तो वो उससे शादी करके घर बसाने के बारे में भी सोचते हैं. लेकिन यहाँ पर मामला थोड़ा उल्टा है...एक महिला को एक  नाबालिक बच्ची पहली नज़र में ही भा गयी. जिसके बाद वो उसे अपने 27 साल के बेटे के लिए बहु के रूप में तैयार करने के सपने संझोने लगी. इतना ही नहीं बल्कि उसने न्बलिक बच्ची को अपने घर की बहु बनाने के लिए एक खौफनाक कदम उठा लिया...आइये जानते हैं विस्तार से


कई बार जब हम कहीं जाते हैं तो हमे कई लोग काफी ज्यादा पसंद आ जाते हैं. दूर दराज के रिश्तेदार, नातेदार या कोई ऐसा फमिली फ्रेंड जिससे ज्यादा मिलना जुलना नहीं हुआ हो और जब हम कहीं शादी या अन्य किसी ऐसे फंक्शन में साथ मिलते हैं तो कुछ दिन उनके साथ बिताने के बाद उनका साथ अच्छा लगने लग जाता है. या कई बार कोई ऐसा चेहरा दिमाग में बस जाता जो काफी दिनों तक भूलते नहीं बनता. ऐसा ही कुछ हुआ चीन की एक महिला के साथ, 11 साल की इस बच्ची से महिला की मुलाकात एक गांव में हुई थी. यह बच्ची पहली ही नजर में उसे खूब भा गई थी. बच्ची को देखते ही महिला ने मन ही मन सोच लिया था कि वह उसे ही अपने 27 वर्षीय बड़े बेटे की दुल्हन बनाएगी. महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर बच्ची को अगवा करने की साजिश रची, और मुलाकात के दूसरे ही दिन यानि 14 फरवरी को तब तक इंतजार किया जब तक बच्ची घर में अकेली नहीं थी. इसके बाद मौका पाते ही दोनों ने उसे अगवा कर लिया. लेकिन इससे पहले कि वह अपने मंसूबे में कामयाब होती, पुलिस ने उसे धर दबोचा. बता दें कि बच्ची को किडनैप कर ले जाने के ठीक छह दिन बाद महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई. इसके चार दिन बाद बेटे ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.