पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान से डोमचांच कालीमंडा में योग शिविर का आयोजन

कोडरमा :   पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में डोमचांच कालीमंडा स्थित श्री परमहंस बाबा धर्मशाला के कैंपस में रोग अनुसार योग का आयोजन पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योगाचार्य राम पुकार जी के द्वारा किया गया। योग शिविर में प्राणायाम , आसन एवं योगिंग जोगिंग सहित अन्य योगा आसन उपस्थित लोगों से कराया गया। मौके पर बिपिन बिहारी बर्नवाल , उमाशंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, शिवकुमार, अभय सिंह, बबलू कुमार मेहता, जीतू, अभिषेक कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : अनूप कुमार पाण्डेय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.