स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत वार्डो में चला स्वच्छता अभियान

ललितपुर : शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के स्वभाव स्वच्छता संस्कार अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक  प्रत्येक वार्ड/मुहल्लों/सार्वजनिक स्थलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित  किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।उक्त अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार मण्डी परिसर महरौनी व तालाबपुरा में सफाई अभियान चलाया गया‚ जिसमें तालाब के घाटों की सफाई‚ मण्डी परिसर में सफाई के साथ स्वच्छता की शपथ व कचरा‚ पृथक्करण जागरूकता‚ प्रतिबंधित प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया,इसी क्रम में तहसील परिसर महरौनी में भी सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह सहित समस्त पार्षदगणों द्वारा तहसील परिसर की सफाई में श्रमदान किया गया, साथ ही प्राईमरी विद्यालय महरौनी नं०1 परिसर की सफाई कराते हुए स्वच्छता की शपथ कचरा‚ पृथक्करण जागरूकता‚ प्रतिबंधित प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड पार्षद/स्वच्छ सारथी क्लब/स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में अपना-अपना श्रमदान किया। इस अवसर पर कु० साक्षी साहू अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत महरौनी‚ अनिल शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, अनूप अहिरवार‚ नीलेश श्रीवास्तव‚ प्रेमनारायण साहू‚  सौरभ लखपति पार्षद प्रतिनिधि‚ मुकेश श्रीवास्तव पार्षद, जाकिर अली पार्षद‚ राज अहमद खांन‚ शादिक खां‚ भागीरथ‚ रवि‚ सहित स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति तथा नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : ऋषि 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.