लातेहार के तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी एक कर्मी को लगी गोली

लातेहार : तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है। इस घटना में एक कर्मी को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोलियरी के कांटाघर के पास शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग की घटना में कोलियरी के एक कर्मी के हाथ में गोली लग गई। उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताते चले की, शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधी कोलियरी के कांटाघर के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग की घटना से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मियों ने बताया कि भागने के दौरान कांटाघर के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साव के पैर में गोली लग गई। इस दौरान करीब 5 बार फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने वहां पर्चा फेंका और वहां से फरार हो गए। इधर, घटना के बाद घायल को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।घटनास्थल पर मिले पर्चे गोलीबारी के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़। पर्चा एसजी जगुआर नामक संगठन के नाम से छोड़ा गया था हालांकि लातेहार जिले में अब तक ऐसे किसी संगठन का नाम चर्चा में नहीं आया था। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने फिरौती वसूलने के लिए इस तरह का संगठन बनाया होगा। इधर, पुलिस की टीम ने पर्चा जब्त कर लिया है।"मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा"  प्रमोद कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर गनमैन के राउंडिंग के दौरान हुई घटना आपको बता दें कि कोलियरी परिसर में निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं सुरक्षा में लगे बंदूकधारी रातभर पूरे कोलियरी परिसर का चक्कर लगाते रहते हैं। कर्मियों के अनुसार, सुरक्षा में लगे गनमैन तौल कांटा का चक्कर लगाने के बाद खनन क्षेत्र की ओर चक्कर लगाने गए थे। इसी दौरान अचानक अपराधी वहां आए और फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद जब तक सुरक्षाकर्मी जवाबी कार्रवाई करते, तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे। इस घटना के बाद कोलियरी क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

 

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.