मनिका विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर सभी ने अपने सपने को किया पूरा

लातेहार : मनिका विधान सभा क्षेत्र के इन  प्रमुख मुद्दे के साथ महुआडांड़ निवासी सह मनोज दत्त देव की पत्नी आशा किरण कुजूर कांग्रेस की टिकट से लड़ना चाहती है मनिका विधान सभा क्षेत्र का चुनाव ।

 1. नेतरहार्ट फील्ड फायरिंग रेंज रद की लड़ाई में हमेशा आंदोलनकारियों के साथ रहना ।
2. मनिका बरवाडीह गारू आदि क्षेत्रों जो जल छाजन क्षेत्र इसमें बने डैम विलुप्त हो रहे है इनका जीर्णोधार करवाना ।
3. बेरोजगारी पलायन से निजात दिलाना ।
4. नक्सल के नाम पर आदिवासियो पर पुलिस दमन रोकना ।
5. आदिवासियो के धरोहर पलामू किला का जीर्णोधार करवाना ।
6. गारू के आठ वन गांव का पलायन रोकना ।
7. आदिवासियो को कांगेन पानी मुहया करवाना जिस कारण कम उम्र में आदिवासी बूढ़े दिख रहे हैं ।
8. जितने भी लघु सिंचाई नहर परियोजना क्षेत्र में लचर है सबको दुरुस्त करना ।
9. अधूरा पड़ा मंडल डैम का निर्माण पूरा करना ।
10. बोकसाइड खनन से परेशान आदिवासियो को निजात दिलाना ।
11. आर्थिक तंगी के कारण लंबे समय से जेल में बंद आदिवासियो को निकलवाना ।
12. आदिवासियो को समय से नियम संगत वन पट्टा दिलवाना ।
13. क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य सहिया आंगनबाड़ी सेविका एवम पारा शिक्षकों को नियमित करवाना ।
14. मनिका विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों में आईसीयू अस्पताल की व्यवस्था करना ।
15. सरयू प्रखंड सह अंचल को पूर्ण दर्जा दिलवाना है।
16. नेतरहार्ट के 688 एक्का जमीन से 1950 को पलायन किए गए आदिवासियो को पुनः नेतरहाट में बसना , आज लगातार वहां होटल बन रहे हैं क्या नेतरहाट में 688 एककर जमीन से आदिवासियो इस लिए पालन कर स्कूल की स्थापना की गई थी ।
17. विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों में वृद्ध आश्रम की स्थापना करना ।
18. हर खेत तक पानी पहुंचना ।
19. दसवी कक्षा पास आदिम जनजातियों को सरकारी नोकरी दिलवाना ।
20. आदिम जनजाति बहुल इलाकों को समूची सुविधा व्यवस्था करवाना ।
धन्यवाद आपकी कांग्रेस प्रत्यासी 
आशा किरण कुजूर (ANM)
20 वर्षो से कर रही हूं लातेहार वासियों की सेवा ।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.