चेतलाल रामदास ने मृतक काँवारियों के परिजनों से मिल जताई संवेदना, आर्थिक सहयोग भी दिया
लातेहार : बालूमाथ में दुर्घटना में पांच काँवारियों की मौत की खबर के पश्चात भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने मृतक काँवारियों के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना परिवार वालों के प्रति व्यक्त की। उन्होंने दुख के इस घड़ी में परिवार वालों को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। भाजपा नेता ने मृतक काँवारियों के परिजनों को अपने निजी कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा की हर सुख दुख में परिवार वालों के साथ खड़ा मिलूंगा। चेतलाल रामदास ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से काँवरियों के परिवार वालों को मदद करने की मांग की।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.