दो बाईक की आमने सामने टक्कर में महिला समेत चार घायल, तीन रिम्स रेफर
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत हेरहंज-मटलोंग मार्ग पर बिदिर के समीप दो बाईक की आमने सामने टक्कर में बाईक सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गए। तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक में सवार होकर बारियातु के दाढ़ा से हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलारी गांव निवासी सेराज मियां के पुत्र मोहम्मद दानिश एवं मोहम्मद दानिश की पत्नी तबस्सुम प्रवीण एवं हेरहंज थाना क्षेत्र के चिरू ग्राम निवासी रफीक मियां के पुत्र गुलजार मियां तीन लोग पलामू के सतबरवा जा रहे थे। बिदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाईक सवार तासु पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव निवासी गंगा सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाईक में सवार महिला समेत चारो घायल हो गए। हेरहंज थाना प्रभारी के द्वारा घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक एवं डॉ अलीशा टोप्पो ने घायलों का उपचार किया। घायल मोहम्मद दानिश, गुलजार मियां तथा आनंद सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि चिरू निवासी गुलजार मियां एवं मो दानिश के पाँव एवं जांघ फ्रेक्चर होने के साथ छाती, पेट एवं सर में आंतरिक गंभीर छोटे आई हैं। जबकि आनंद सिंह को भी गंभीर आंतरिक चोटे आई हैं। घायल महिला तबस्सुम परवीन कि स्थिति सामान्य है। इस घटना में घायल मो दानिश एवं आनंद सिंह का स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है l
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.