स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई

लातेहार : विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव के द्वारा  लातेहार,गारू, महुआडांड प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम लातेहार प्रखंड के बूथ संख्या–197 (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका), बूथ संख्या–198 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी, मकतब तरवाडीह उत्तरी), बूथ संख्या –203, 204 (उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम), गारू प्रखंड के बूथ संख्या– 215,216,( मध्य विद्यालय सरयू) बूथ संख्या– 218, (राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइ), बूथ संख्या 223,221, (राजकीय मध्य विद्यालय गोइंदी), (राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, साल्वे) एवं महुआडांडप्र प्रखंड के बूथ संख्या–244 (राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बांसकरचा) का निरीक्षण कर बूथों पर पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई ,कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी टेबल इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लेकर सभी उचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया।  निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ–सफाई कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया।  इसके अलावे बूथ निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बीएलओ, सुपरवाईजर को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें।

चेकनाका का किया गया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बांसकरचा स्थित तंबोली चेकनाका का निरीक्षण के दौरान चेक नाका पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान से जांच के दौरान की जाने वाली कार्रवाई तथा उसकी संपुष्टि से संबंधित जानकारी लेते हुए वाहन चेकिंग के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का सघनता से जांच करने तथा इस क्रम में सभी आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों व परिचालन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे आई.आर.बी कैम्प महुआडांड का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक
इसके अलावे स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या –244 में राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बांसकरचा में रंगोली, वोटर सिग्नेचर कैंपेन कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदाता जागरूकता सिग्नेचर पट पर सिग्नेचर कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान की महत्ता के प्रति जागरूक किया। मतदाताओं से वार्ता कर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन में आए बिना अपने मत का उचित प्रयोग करें।  इसके पश्चात कुटमू चौक में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई एवम मतदान को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.