स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की जायेगी : डीसी

चतरा- उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ-कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में चतरा के कई निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया, जिसमें काफी गड़बड़ी पायी गयी. जिसमें नर्सिंग होम में किसी तरह की सुविधा नहीं होने के बाद भी ऑपरेशन किया जाता है. मरीजो से मोटी रकम वसूली जाती है. किसी तरह का बिल नहीं दिया जाता हैं. प्रसव के बाद मोटी रकम वसूलने के बाद आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए खेल खेला जाता है. सरकारी अस्पताल व आयुष्मान से निबंधित हॉस्पिटलो में निबंधन करा कर आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा कर राशि की बंदरबांट की जाती हैं. मरीजों को कोई लाभ नहीं मिलता है. इसमें कई

सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक की भूमिका संदिग्ध हैं. जांच कर इसमें शामिल लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रो में पदस्थापित चिकित्सक, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया. किसी तरह की लापरवाही नही बर्दाश्त किया जा सकता है.

संवाददाता -  लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.