परियोजना निदेशक के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ विरोध

परियोजना निदेशक  के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ विरोध विद्यालय में नंगे पांव कार्य किए  शिक्षक

 

लातेहार- परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के शिक्षकों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ शिक्षकों में उबाल है।

उन्होंने इसका विरोध विद्यालय में नंगे पांव कार्य कर किया शिक्षा परियोजना जैसे अहम पद पर रहकर शिक्षकों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग की जितनी निंदा की जाए वह कम है।  यह रवैया प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी का भी है उनका काम ।है शिक्षकों का प्रोत्साहन करते हुए झारखंड के शिक्षा का स्तर को ऊंचा करना यह नहीं कि शिक्षकों को बार-बार अपमानित करना उनका मनोबल तोड़ना अगर यही स्थिति रही तो शिक्षक सड़क लेकर सदन तक इसका जोरदार विरोध करेंगे।
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सह झारोटेफ जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कहा कि विभाग शिक्षक को शिक्षक रहने दें। शिक्षक का काम है विद्यालय में शिक्षण कार्य करना लेकिन विभाग यह नहीं चाहती कि शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य करें बल्कि 50 से 100 तरह के रजिस्टर के रखरखाव अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझाए रखना चाहती है।माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि विभाग का काम है प्रतिदिन नए-नए गैर वाजिब पत्र निकालना और शिक्षक को उसके पीछे दौड़ाना सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से विभाग अभिलंब मुक्त करें। शिक्षकों को पोशाक भत्ता दे शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु समुचित व्यवस्था करें। विरोध प्रदर्शन करने वालों में तृप्ति भारती ज्योति चौधरी संतोष पासवान प्रदीप कुमार सिंह संजीव कुमार चंद्र प्रमोद कुमार पांडेय संजीव कुमार आनंद पांडे वीरेंद्र प्रसाद सुरेंद्र पासवान दशरथ सिंह शिव वचन पांडे विजेता मिंज रोशन लकड़ा निलेश कुमार निखिल कुमार संतोष पांडेय मनीष कुमार प्रमोद कुमार दिलीप कुमार सिंह संजय प्रसाद आशीष नाथ शहादेव बामेश्वर सिंह मोहन प्रसाद धीरज कुमार उमा कुमारी कृष्ण कुमार भगत बलराम सिंह बिहारी राम सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल है।

संवाददाता - बब्लू खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.