विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
स्तनपान करा कर मां अपने बच्चे को कई तरह की बीमारियों से बचा सकती है:सिविल सर्जन लातेहार डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह
लातेहार- विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कार्यकर्म का आयोजन लातेहार सदर अस्पताल में किया गया । जहा मुख्य अतिथि से रूप में सिविल सर्जन लातेहार डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे । मौके पर कहा की स्तनपान करा कर मां अपने बच्चे को कई तरह की बीमारियों से बचा सकती है मां को चाहिए की अपने बच्चे को जन्म के बाद से छः माह तक लगातार स्तनपान कराना चाहिए छः माह के बाद मां को बच्चे को तरल आहार देना चाहिए मगर साथ साथ डेढ़ साल तक स्तनपान भी करने की कोशिश करनी चाहिए वही बच्चे को बीमारी स्तनपान कराने से नही हो इसके लिए मां को अपने स्तन को साफ सुथरा रखना चाहिए । वही आयोजित कार्यकर्म में उपस्थित एमओआईसी चंदवा डॉक्टर नीलिमा ने कहा स्तनपान करना मां और बच्चे दोनो के लिए ही फायदेमंद है । वही कहा कि स्तनपान कराना बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्यू की मां के दूध से बच्चे को पूर्ण पोषण मिलता है वही मां को स्तनपान कराने से गर्भनिरोधक का फायदा मिलता है। उक्त जानकारी मौके पर पहुंची प्रशिक्षुक एएनएम एवम नव प्रसूता महिलाओं को दिया गया। इस मौके पर लातेहार हेल्थ मिशन के डीपीएम डीआईपीसी एवम डीपीसी आयुष भी उपस्थित थे।
संवाददाता - बब्लू खान
No Previous Comments found.