बालूमाथ रोज गार्डन में हाईवा ऑनरों की बैठक मे आरसीआर मोड में कोयला उठाव करने का किया मांग

बालूमाथ- प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन परिसर में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के हाईवा ऑनरो की बैठक चंद्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र मगध कोल परियोजना में आरसीआर मोड़ के तहत कोयला को 50 किलोमीटर तक हाईवा के माध्यम से परिवहन करने का मांग किया गया। बैठक में कई वाहन मालिकों ने कहा कि मगध कोल परियोजना के पूर्व महाप्रबंधक केके सिन्हा एवं परियोजना पदाधिकारी निर्पेंद्र नाथ जो वर्तमान में महाप्रबंधक है। उनके द्वारा पहले भी या निर्णय लिया गया था कि आरसीआर मोड में हाईवा वाहन द्वारा कोयले का परिवहन कराया जाएगा। लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों के द्वारा जानकारी मिली है कि 25000 टन तक के कोयले का उठाव हाईवा से ना करा कर सेल ऑर्डर के माध्यम से करने की मांग की जा रही है। जिसे हम सभी विरोध करते हैं। अगर ऐसा होता है तो 500 से अधिक हाईवा वहन खड़ी हो जाएगी और वाहन मालिकों के समक्ष रोजी-रोटी का समस्या उत्पन्न हो जाएगा ।अगर इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हाईवा ओनर एसोसिएशन चरणबध तरीके से आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी मगध कोल परियोजना की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से देवपाल प्रसाद शाहनवाज आलम,अफरोज आलम, मोहम्मद एजाज आलम, नीलू शर्मा मोहम्मद दानिश, सुहेल अख्तर, ललन सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद आरिफ मो साजिद मोहम्मद अफरोज,समेत काफी संख्या में हाईवा वाहन मालिक मौजूद रहे। 

संवाददाता - मो० अरबाज, बालूमाथ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.