पंद्रह दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार से

बालूमाथ : युवा प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लातेहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में पंद्रह दिनों तक चलने वाले 'प्रकाश राम ग्रामीण प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट 2024' की शुरुआत रविवार को बालूमाथ स्थित हाई स्कूल स्थित खेल स्टेडियम में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए टूर्नामेंट संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली की प्रेरणा, खेल सुविधाओं  को बढ़ावा देना, गांव तक खेल के लिए फुटबॉल एवं जर्सी उपलब्ध कराना, सामाजिक  एवं सामुदायिक एकता के प्रचार करने, युवाओं में खेल भावना का प्रसार करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रवेश निशुल्क है।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीम को पूर्व विधायक प्रकाश राम के द्वारा जर्सी एवं फुटबॉल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम कोइक्यावन हज़ार, उपविजेता टीम को पचीस हज़ार, तृतीय स्थान वाली टीम को पंद्रह हज़ार, चतुर्थ स्थान वाली टीम को दस हज़ार, पंचम स्थान वाली टीम को सात हज़ार, छठे स्थान वाली टीम को पांच हज़ार रूपये की नकद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि छः अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा। उन्होंने खेल एवं फुटबॉल प्रेमियों से टूर्नामेंट के सफल संचालन में सहयोगकी अपील की है।

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.