प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

लातेहार : विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न हेतु बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार में पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया विस्तार से समझाई। प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रक्रिया समझाते हुए इसके तमाम प्रावधानों का पालन करने की बात कही गई। आगे उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अच्छी तरह अवगत हो लें। साथ ही मतदान से पहले बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतपेटी की पूर्ण कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, संबंधित कागजात संधारण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में नामांकन से लेकर सभी प्रपत्र के बारे में पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को ठीक से समझाया गया। मतपेटिका के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 138 पीठासीन पदाधिकारियों एवं 165 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.