आक्रोशित सहायक अध्यापकों ने राज सरकार के विरुद्ध निकाला मशाल जुलूस

लावालौंग: राज्य कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को लावालौंग हाई स्कूल के प्रांगण में सहायक अध्यापकों ने एक बैठक आयोजित किया। बैठक की  अध्यक्षता संजय प्रसाद साहू ने किया जबकि संचालन जागेश्वर कुमार महतो ने किया। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार बनने के तीन माह में वेतनमान देने का वादा किया था, जो आज लगभग सवा चार साल हो चुके हैं, लेकिन किए गए वादा को आज तक पूरा नहीं किया गया। वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने आप को हेमंत टू का हवाला देते हैं, इनके सरकार में भी सहायक अध्यापकों को हित में कोई काम नहीं किया गया है। इस रवैया से सहायक अध्यापकों में रोष व्याप्त है। राज्य के घोषित कार्यक्रम के अनुसार  30जून को मशाल जुलूस लावालौंग प्रखण्ड के मुख्य चौक होते हुए प्रखण्ड कार्यालय तक निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य, सभाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावे विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों अशोक कुमार ठाकुर,संभू साहु, संजय कुमार, विनय कुमार, हमीम अंसारी,आशीष कुमार अंसारूल हक, उपेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार यादव, राजू भोक्ता, संजय साहु, मोती साहु, महेन्द्र कुमार साहू, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, जुबैदा खातून, सुनीता देवी, रीना देवी समेत सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.