बहु अपनी ही सास से लड़ा बैठी इश्क

अपने अक्सर सास बहु के बीच तकरार और लड़ाई झगडे के किस्से सुने होंगे कई बार अपने सास बहु के बीच लड़ाई होते देखी या सुनी भी होगी. कई बार तो बहु अपनी ही सास को घर से बेघर देती हैं. लेकिन एक बेहद अजीब मामला बुलंदशहर से सामने आ रहा है जहाँ एक लेस्बियन बहु को अपनी ही सास से इश्क हो गया. इतना ही नहीं बल्कि बहु अब अपनी सास से शादी करना चाहती है. आइये जानते हैं विस्तार से....

 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में समलैंगिकता का मामला सामने आया है. यहाँ एक बहु को अपनी सास से ही प्यार हो गया. इतना ही नहीं बल्कि बहु अपनी सास से शादी करना चाहती है और इसलिए महिला अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक की मांग कर रही है. बता दें कि बहु लगातार अपनी सास के साथ संबंध बनाने के लिए उन्हें काफी मजबूर कर रही है. पति ने आपत्ति की तो उसे झूठे केस और जान से मारने की धमकी दी. वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है. उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके. वहीं मायके वालों ने कहा कि अब ये लड़की आप लोगों की टेंशन है, आप संभालो. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.