आपके होठों को भी है देखभाल की जरूरत, ऐसे रखें ख्याल

NEHA MISHRA

खूबसूरत होठ किसे नही चाहिए. हम सब अपने बालों, चेहरे, हाथों और पैरो की काफी केयर करते है. पर हम में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो अपने होठों का अलग से ध्यान रख पाते है. होठ हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाते है. लेकिन उनका ध्यान न रखने से हमें होठ फटने, लिप ब्लीडिंग या काले होठ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए हमें हर मौसम में होठों की खास देखभाल करनी चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि किन आसान तरीकों से आप अपने होठों का ध्यान रख सकते है.

1. लिप बाम लगाएं

6-Step Lip care routine + Must Have Products

ज्यादा लिपस्टिक का यूज करने से हमारे होंठ खराब हो जाते हैं. इसलिए हमेशा रात में सोने से पहले हमें लिपस्टिक को हटा देना चाहिए. होठों पर लिप बाम या फिर मॉइस्चराजिंग क्रीम लगाकर सोना अच्छा होता है. आप चाहें तो रात को होठों पर घी लगा कर भी सो सकती हैं. ऐसा करने से होंठ गुलाबी और मुलायम होते हैं.

2.ज्यादा पानी पियें

जरूरत से ज्यादा पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक, जान लीजिएशरीर में पानी की कमी होने से भी हमारे होठ ड्राई हो जाते है और फटने लगते है. ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. यें हमारे शरीर को हाईड्रेटेड रखेगा. साथ ही पानी पीने से हमारे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और हमारी स्किन भी ग्लो करती है.

3.अच्छी लिपस्टिक का उपयोग करे

क्या है लिपस्टिक लगाने का बिल्कुल सही तरीका? एक गलती बिगाड़ सकती है आपका  लुक - how to apply lipstick in a perfect way know lip shades according to  your skin toneहमारे होंठ काफी नाजुक होते है. इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने होठों पर अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडेक्ट्स ही यूज करें. खास कर की लिपस्टिक इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देना चाहिए कि हमारी लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. सस्ती लिपस्टिक हमारे होठों को खराब कर सकती है.

4.लिप्स को टच या लिक करने से बचे

Home Remedies For Dry Lips Winter Skin And Lips Care How To Get Pink And  Soft Lips | Dry Lips: फटे होंठ करने लगे हैं परेशान, तो सर्दियों भर इन घरेलू  उपायोंलोग अपने होंठों के रुखेपन को दूर करने के लिए होंठों को बार जीभ से चाटते  हैं लेकिन लार इस स्थिति को और खराब कर देता है. यदि आपको अपने होंठ ड्राई लगते हैं तो बेहतर होगा कि आप तुरंत लिप बाम लगाएं.

5.मेकअप हटा दें 

How to Remove Makeup Tips at home in hindi| beauty hacks How to Remove  Makeup Tips at home in hindi - मेकअप रिमूवर खरीदने की बजाय इन 8 नेचुरल  इनग्रेडिएंट से करेंदिन भर की भाग दौड़ के बाद जब हम घर वापस जाते है अक्सर अपने चेहरे से बिना मेकअप हटाए ही सो जाते है. जबकि हमें घर पहुंचते ही सबसे पहले अपना मेकअप रीमूव करना चाहिए. ध्यान रहें मेकअप हटाते समय होंठों पर लगी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस को भी हटाना सही रहता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.