जालसाजो ने धोखाधड़ी करके खरीदारों को लगा रहे है चुना

मोहनलालगंज : लखनऊ। योगी सरकार जहां भू माफियाओं के खिलाफ अवैध अतिक्रमण व सरकारी जमीन कब्जा पर अभियान चला रही है और अवैध कब्जे से सरकारी जमीन छुड़ा रही है, वहीं अभी भी राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कुछ भू माफिया अपराधी प्रवृत्ति के अवैध सरकारी जमीन बेचकर फल फूल रहे हैं, और जमीन खरीददार ग्राहक आय दिन ठगे जा रहे है। ऐसे ही एक मामला मोहनलालगंज का संज्ञान में आया। मोहनलालगंज थाना प्रभारी को दिए गए तहरीर के अनुसार पीड़ित विनोद कुमार पुत्र स्व० मुन्नीलाल निवासी-संताखेड़ा तहसील मोहनलालगंज ने बताया कि विलिजियो साइट पर केयर टेकर का कार्य करता है। कम्पनी अपनी स्वामित्व वाले गाटा संख्या-672, 670, 667, 528, 531 में रोड विकास कार्य कर रही है, जिसके राजस्व मैप व रजिस्ट्री साथ में संलग्न है। मुकेश कुमार व नन्द कुमार के कतिपय आरोप से उल्लेखित गाटा संख्या-1267, 1268, 1231, 1232, 1233, 1271, 1270 वर्तमान समय में सई नदी में है, जिसे मुकेश कुमार व फुआर इन्फा के डायरेक्टर कोमलकान्त उर्फ लल्लन यादव जो कि जिला बदर शातिर अपराधी है। वे दोंनो पर दर्जन भर मुकदमें दर्ज है। किसानो से औने-पौने दामों से खरीदकर करीब 300 लोंगो को बिना रोड बनाये बेचकर उनके करोड़ो रूपये पहले डकार चुके है, जो कि गहन अपराध है, जिसके लिए जिला पंचायत से इनको नोटिस भी भेज चुका है, इसके बाद भी ये लोगो को प्लाट बेच रहे है, तथा शेष नं० कम्पनी द्वारा बनाई बॉउन्ड्री वॉल के दूसरी तरफ है, जो कि धारा-24 कराकर रकबे का पता कर सकते है। यही नहीं सई नदी के आसपास की जमीन भी मनमानी तरीके से बेचकर ग्राहकों को चुना लगा रहे है। पीड़ित ने बताया कि ये लोग काफी समय से हम लोंगो से पैसे मांग रहे है, और न देने पर मुकेश कुमार ने पहले भी पीड़ित पर एस०सी०, एस०टी० का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच ए०सी०पी० साहब ने की तथा झूठा मुकदमा पाये जाने पर एफ०आर० लगा दी तथा इन लोंगो को साइट के अन्दर न जाने की भी सख्त हिदायत दी थी, पर ये लोग नही माने। पिछले कुछ दिनो से ये फिर से पैस की मांग कर रहे है, और कोमलकान्त उर्फ लल्लन यादव जो कि दबंग किस्म का व्यक्ति है, ये कोई भी अप्रिय घटना सकता है । परेशान होकर पीड़ित ने थाना प्रभारी मोहनलालगंज से इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निवेदन किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि दिए गए तहरीर के अनुसार 145 के तहतकार्यवाही की जाएगी और जांच पड़ताल की जा रही है, और साथ ही उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर :धीरज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.