बिंदु गुलाब यादव ने किया श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन

मधुबनी :   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित खुटौना स्टेशन रोड स्थित ओम शांति आश्रम में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष विनोद यादव ने प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आश्रम की संचालिका एवं उनके सहयोगी खासतौर पर आगंतुकों की खातिरदारी कर रहे थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिंदु गुलाब ने अपने संबोधन में कहा की श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, उनका वैराग्य तथा उनके कर्म को जीवन में उतारने का संदेश देता है। तो दूसरी ओर कटिहार से आई कथावाचक बीके प्रभादेव ने विश्व शांति का संदेश देते हुए कहा कि यह संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में शामिल होकर विश्व को प्रेम, भाईचारा कथा शांति को बढ़ावा देना मुख्य कार्य है। वहीं संस्था की संचालिका बीके पारुल बहन ने कहा कि वे अपना सारा जीवन भगवान को सौंप चुकी हूं और ब्रह्मचर्य धारण कर भगवान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना उनका मुख्य कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत कथा 31 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से 8 बजे रात्रि तक चलेगा। जिसमें सभी लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अरविंद कुमार महतो, डॉक्टर पितांबर साह, लाल बहादुर शाह, जीवछ कामत तथा कृष्ण देव सिंह समेत सैकड़ों लोग श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान कर रहे थे।

रिपोर्टर : इज़हार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.