वार्षिक परीक्षा में टॉपर्स को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

महाराजगंज :   सिसवा नगरपालिका के सरदार पटेल नगर स्थित शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिक परीक्षा सत्र 2024  के कक्षा छः से 11वीं तक के टॉपर्स बच्चो को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह  के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल में  दीवान पद पर तैनात संकल्प दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौधरी ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए।बच्चो को आशीर्वाद दिया। कक्षा छः में प्रथम स्थान प्राप्त जारा खातून गुड़िया,दिव्यांश , नित्या ,शिखा ,कक्षा सात में आंचल,अंकुर सिंह,शिवानी, अनामिका ,अरसद,अनमोल कक्षा आठ में दिवाकर मौर्य,विश्वास सिंह,अनामिका, आशियाना ,शौर्य सिंह,कक्षा नौ में अमृता ज्योति,अंजली, पिंगला चौरसिया, सुगंधा चौहान , रॉबिन निशा, तरन्नुम निशा, विशाल ,अमन शर्मा,अरमान अली , करन यादव अनिकेत अमरनाथ कक्षा 11 में विवेक कुमार संगम कुमार,शिखा पांडे,कंचन गुप्त,अर्पिता सिंह,बबिता प्रजापति ,रंजना को मुख्य अतिथि ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक शिव कुमार सिंह, छोटेलाल , अशोक कुमार,रामदास ,सुरेश गुप्ता,वकील मुहम्मद ,प्रहलाद ,वीरेंद्र नाथ तिवारी सावित्री सिंह, रमाशंकर यादव रोहित चौधरी, भरत, योगेंद्र नाथ शर्मा, अवधेश चौधरी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.