ए एन एम ने अधीक्षक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का दी चेतावनी

महराजगंज  :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेज सिंह ,वरिष्ठ लिपिक अनूप चतुर्वेदी पर ए एन एमओ ने जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि अधीक्षक अंग्रेज सिंह , वरिष्ठ लिपिक गर्भवती महिला व उनके परिवार वालों को अपने साजिश कर ए एन एम के खिलाफ शिकायती पत्र डलवाकर उत्तपीड़न कर विभागीय कार्रवाई करते हैं इसी क्रम में 8 मार्च 2024 को बढ़या भोथीयाही केंद्र के ए एन एम माला देवी के विरुद्ध उक्त निवासी गर्भवती शीला देवी के भाई राजेश यादव द्वारा गलत आरोप अधीक्षक व वरिष्ठ लिपिक द्वारा लगवाया गया । जबकि यह सत्य है कि शीला देवी की हालत को परखते देख बढ़या भोथीयाही केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। जिससे समुचित इलाज न होने से शीला देवी का मृत्यु बच्चा जन्म हुआ। ए एन एम ने कहा की बीना किसी नोटिस के ए एन एम माला देवी का स्थानांतरण किया जा रहा है अगर स्थानांतरण रुका नही तो हम सभी एक जुट होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे । वह इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेज सिंह ने बताया कि इनका स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया है मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह सब गलत है।

रिपोर्टर  :  मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.