बंद पड़े लगभग दर्जनों नलकूप,अधिशासी अभियन्ता और नलकूप चालक की बल्ले-बल्ले

महराजगंज   :  विकास खंण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में लगभग दर्जनों नलकूप कई वर्षों से बन्द पड़े हैं कई नलकूप अपने किस्मत पर आंसू बहा रहे है वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो इन्द्र देव भी खुश नहीं दिखाई दे रहे है अब किसान अपनी दुखड़ा किसको सुनाॅंए वहीं बारिश न होने से किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है किसान मजबूर करे तो क्या करे कितने किसानों को यह भी नहीं मालूम है की अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड का मुख्यालय कहॉं है वही देखा जाए तो अधिशासी अभियन्ता नलकूप खंण्ड एन०के० श्रीवास्तव जी के कभी क्षेत्रीय भ्रमण न होने से बहुत नलकूप चालक बे लगाम हो गये है कितने नलकूप चालक गांव में शक्रिय राजनीति कर रहे है कितने नलकूप चालक गांव में पंचायत निपटा रहे है वहीं किसानों को यह नहीं मालूम है की यही हमारे अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड एन०के० श्रीवास्तव जी है एन०के० श्रीवास्तव जी है की कभी आफिस छोड़ कर क्षेत्र में भ्रमण करने जाते ही नही है और न मुख्यालय पर रात्रि निवास करते है जब अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड  एन०के० श्रीवास्तव जी खुद नियम का पालन नहीं करते है तो नलकूप चालक कैसे नियम का पालन करेंगे फिलहाल  कोई भी अधिकारी हो जल्दी इस उमस भरी गर्मी में एसी छोड़ कर क्षेत्र में भ्रमण करने नहीं जायेगा चूंकि  शासन का शख्त आदेश है की जो भी जिले के अधिकारी हैं समय-समय से क्षेत्र में भ्रमण करते रहे जिससे आम जनता पहचाने की यह जिले के बड़े अधिकारी हैं इससे छोटे कर्मचारियों को दिल में डर बना रहेगा की हमारे अधिकारी कभी भी आ सकते है हमको अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए है नही तो जिले के अधिकारी आयेंगे तों किसान हमारी शिकायत कर देंगे ।


रिपोर्टर:- इसराइल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.