नहर बन जाने से कर्बला का मार्ग हुआ अवरुद्ध

महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार एवं ग्राम सभा मैनहवाॅं के लोगों ने फिर नहर विभाग पर सवाल खड़ा कर रहे है जनप्रतिनिधियों द्वारा अश्वासन मिला था की पुलिया का निर्माण होगा लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नहर विभाग के जिम्मेदार पुलिया का निर्माण नहीं कराये मुहर्रम का पर्व नजदीक है कर्बला जाने का वही मात्र एक रास्ता है बरसात का मौसम भी है नहर में पानी  भरा हुआ है अब यह देखना होगा की ताजियादार अपने ताजियों को लेकर कैसे कर्बला पर जायेगे अगर प्रशासन समय रहते ही कर्बला जाने के रास्ते का हल नहीं निकाला तो मुहर्रम के दिन ताजियादार उग्र भी हो सकते जिसका खामियाजा नजदीकी प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है क्या कहते है ताजियादारों के  अध्यक्ष कमरुद्दीन पूर्व प्रधान महुआरी, कमरुद्दीन कहते है की ग्राम सभा महुआरी, लालपुर, मैनहवाॅं, बहदुरी, गोपालपुर, विश्रामपुर आदि लोग ताजिया लेकर कर्बला पर आते है नहर के निर्माण के समय नहर विभाग से ताजियादारों के अध्यक्ष कमरुद्दीन से बात भी हुआ था लेकिन नहर विभाग ने पुलिया निर्माण को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई क्या कहते है प्रधान प्रतिनिधि मैंनहवां रमेश सिंह अब तो तत्काल मे पुल का निर्माण नहीं हो सकता ताजियादार ताजियों को लेकर कर्बला तक जायेंगे इसका हल निकाला जायेगा कर्बला पर जाने के लिए रास्ता अवरूद्ध होंने पर बहदुरी के लोगो में भी काफी नाराजगी दिखाई दे रही है इस दौरान पूर्व प्रधान ग्राम सभा गोपालपुर सज्जू,समाज सेवी शाकिर अली उर्फ शेठ,अब्बास अली,सोनू सहानी,राजकुमार शर्मा,रवी,गौरी शंकर जयसवाल,बालमुकुंद जयसवाल उर्फ गुड्डू जयसवाल,गोलू,सूरज शर्मा, परशुराम, शैलेश यादव, श्याम सुंदर शर्मा आदि लोगों ने विरोध जताया है।

 

 

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.