कर्बला के मार्ग का पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

महराजगंज : विकास खंण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मैनहवां एवं बहदुरी बाजार कर्बला जाने वाले मार्ग का निरीक्षण करते पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय हे० का० संतोष कुमार राव हे०का०मनोज कुमार का० प्रिंस उपाध्याय, ग्राम सभा मैनहवां प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह, ताजियादारो के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान महुआरी कमरुद्दीन, पूर्व प्रधान मैनहवाॅं आरिफ खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र प्रजापति, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामदेव यादव, मुस्तफा, जुम्मन अली, ताहिर हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : महमूद आलम
No Previous Comments found.