एक माह से डाकघर का कामकाज ठप केंद्रीय वितराज्य मंत्री को लिखा पत्र

महाराजगंज : जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित मुख्य डाकघर में विगत एक माह से इंटरनेट राउटर खराब होने से खाता धारकों से संबंधित सभी कार्य खत्म हो गए हैं कोई लेनदेन कार्य नहीं हो रहा है जिसके कारण मुख्य डाकघर के कर्मचारी, एजेंट महिला, प्रधान अभिकर्ता व खाताधारक सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके निस्तारण के लिए क्षेत्र की मीडिया कर्मियों ने इस समस्या को लेकर खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था खाताधारको ने संबंधित अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता भी की तथा मुख्य डाकघर इंचार्ज टेक सिंह शर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज कराया परंतु अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया गया जिसके कारण महिला प्रधान अभिकर्ता डाकघर डाकघर के खाता धारक डाकघर कर्मचारी सारे लोग परेशान हैं यहां के कर्मचारियों का कहना है कि डाकघर की सेवा शुरू होने में अभी 2 महीने लग सकते हैं जिसके लिए उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंडल के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा के मीडिया प्रभारी जगदम्बा जगदम्बा जायसवाल ने माननीय वित्तराज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी को पत्र लिखकर ट्विटर के माध्यम से  इस समस्या को जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए अवगत कराया।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.