सासबहू सम्मेलन में महिलाओं को किया गया जागरूक

महराजगंज : बृजमनगंज ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरी ग्राम सभा इलाहाबास में सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर सास बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी एवं गांव की महिलाओं बालिकाओं सहित सास बहू उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन हेल्थ सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार कन्नौजिया द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि आमजन को समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। एएनएम और आशा सहयोगिनियां खुल कर गांवों में रहने वाली सास बहुओं से चर्चा कर सास बहुओं को समझा रही हैं कि छोटा परिवार होने से क्या फायदे हो सकते हैं। वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं।साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ,विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा उसके बाद कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मे बताया गया।इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक और स्वास्थ्य सहायता दी जाती है। आशा एवं एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरणकरण करायें एवं सुरक्षित प्रसव के लिए अपने नजदीकी प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा मुफ्त सेवा सरकारी ऐंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को   जाएं एवं सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ उठाएं।कार्यक्रम मे उपस्थित सास बहू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से एएनएम रमिता देवी, सुधा गुप्ता और आशा कार्यकत्री सावित्री शर्मिला,सावित्री, निर्मला,आशा संगिनी रीता यादव,आंगनबाड़ी कुसुम श्रीवास्तव, सरिता यादव सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.