बाली वध की प्रस्तुति देखकर दर्शन कभी भाव विभोर हुए

महाराजगंज :  स्थानीय हिंदू कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार की रात्रि बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला मंचन के दौरान श्री राम व केवट, सपना का वध सीता हरण श्री राम शबरी संवाद एवं बाली वध की प्रस्तुति देखकर दर्शन कभी भाव विभोर हुए तो कभी रोमांच से उछलने लगे। स्थानीय बाल कलाकारों के प्रस्तुति को दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

रामलीला के के तीसरे दिन भगवान राम लक्ष्मण एवं सीता के वनवास के दौरान नदी पर करने को लेकर भगवान श्री राम एवं केवट के तथा शबरी के कुटिया में भगवान के पहुंचने पर इन सभी के बीच संवाद को देख कर दर्शक काफी भाऊक हो उठे। इसी क्रम में सूर्पनखा एवं लक्ष्मण के बीच संवाद तथा युद्ध को देखकर दर्शक रोमांच में अपने स्थान से उछलने लगे और जय श्री राम के उद्घोष से आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह राम मय हो गया। इस बीच भरत एवं कैकेई संवाद एवं सीता हरण के दृश्य को देखकर दर्शकों से खचाखच भरा पंडाल कुछ समय के लिए पूरी तरह से शांत दिखा। इस रामलीला मंचन में श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान संवाद के दृश्य को देख कर जहां श्रद्धालु भाव विभोर रहे वहीं बाली वध के लिए हुए युद्ध को लेकर श्रद्धालु काफी रोमांचित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.