अब नही चलेगी बहानेबाजी, एक्शन में आए गए बिजलीकर्मी, 70 उपभोक्ताओं की बिजली गुल
महाराजगंज : अगर आप बिजली का उपयोग कर रहे है तो हो जाए सावधान नही तो बिजली विभाग बकायादारों के खिलाफ पूरी तरह एक्शन के मोड़ में है। और सख्ती से बकायादारों के वहा बकाया होने के स्थिति में लगातार बिजली काटने का अभियान तेज कर दी है। बृहस्पतिवार को सिसवा कस्बे में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जहां 10 हजार के उपर बकाया होने के स्थिति में 70 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। जबकि 2 लाख 40 हजार रुपये राजस्व बसूली भी की गई। बिजली विभाग अब बकाएदारों पर शिकंजा कसना व राजस्व वसूली अभियान लगातार चला रही है। इसके तहत गठित टीमें विभिन्न क्षेत्रों डोर टू डोर उपभोक्ताओं के वहा जाकर बिजली का पैसा नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को बिजली विभाग की टीम ने सिसवा कस्बे के गोपाल नगर, बैक रोड़, गजरू टोला, अमरपुरवा व फलमंडी में अभियान चलाया जहा 70 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
इस संदर्भ में अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने बताया कि यह अभियान नियमित रुप से पूरे नगर व क्षेत्र में चलाया जा रहा है। बिजली उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान करते रहे हैं ताकि उन्हें आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.