नलकूप चालक के निलंबन से गांव की पंचायत में लगा ग्रहण
महराजगंज : विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास खंण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मैनहवाॅं टोला रसूलपुर निवासी मुबारक अली फरेंदा तहसील प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों को गुमराह कर के फर्जी अधिवास प्रमाण पत्र के सहारे ग्राम सभा धरैचा नौवाडीह खुर्द में नलकूप चालक की नौकरी हथिया लिये और फिर गांव की राजनीति भी प्रभावी ढंग से करने लगे गांव की छोटी से लेकर बडी पंचायत बिना इनके दखल के पंचायत में कोई निर्णय नही होता है क्योंकि की नलकूप चालक मुबारक अली ग्राम सभा मैनहवाॅं के सम्भ्रांत व्यक्तियों में गिना जाता है इसलिए बड़ी से बड़ी पंचायत जब कोई हल नहीं कर पाता है तो उस पंचायत को नलकूप चालक मुबारकअली महोदय हल करते हैं लेकिन जब से नलकूप चालक निलंबित हो गये है तब से गांव की पंचायत में मानों ग्रहण सा लग गया है और लोग दबे जुबान चर्चा कर रहे हैं अब गांव का मामला गांव में नहीं हल हो पायेगा और अब छोटी-बड़ी मामला शासन और प्रशासन के पास जायेगा जिससे ग्राम सभा मैनहवाॅं के लोग काफी चिंतित हैं।
रिपोर्टर : इसराइल खान
No Previous Comments found.