फर्जी लूट का 24 घंटे के अंदर बृजमनगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश
महराजगंज : थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे दिनांक 18/11/2024 को 112 नंबर पुलिस को एक युवक जिसका नाम अमन गुप्ता द्वारा सूचना दी गई कि मैं अपने दोस्त संतोष यादव के साथ 92000 रुपये बृजमनगंज बैंक में जमा करने जा रहा था कि रास्ते में तीन चार ब्यक्तियों ने मारपीट कर रुपये छीन लिए।महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के दिशानिर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने 24 घंटे के अंदर फर्जीलूट का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को गुमराह कर लूट की सूचना देने वाले ही आरोपी निकले।पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।गिरफ्तार अभियुक्त (1)अमन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामविलास निवासी बंजारा सोनबरसा ओला फुलवरिया थाना बृजमनगंज (2)संतोष यादव पुत्र रविंद्र नाथ यादव निवासी नयासर ओला खुरामपुर थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज। इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया किदिनांक 18.11.2024 को सांयकाल 19.00 बजे डायल 112 पर अमन गुप्ता पुत्र स्व0 रामबेलास निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला फुलवरिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज द्वारा सूचना दी गयी कि मै अपने दोस्त संतोष यादव पुत्र रवीन्द्र नाथ यादव निवासी नैनसर टोला खुर्रमपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के साथ 92000 रुपया जमा करने हेतु बृजमनगंज बैंक जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात तीन चार व्यक्तियो द्वारा मारपीट कर बैंक मे जमा करने जा रहे 92000 रुपये छीन लिया गया । इस सूचना पर मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ लूट की सूचना सही प्रतीत हो इसलिए उपरोक्त दोनो सूचनाकर्ताओ द्वारा बताया गया कि हमलोग के साथ हड़ियाकोट शराब भट्टी के आगे लूटेरो द्वारा मारपीट करके घटना कारित की गयी उस समय काफी अन्धेरा था सड़क सूनसान थी। घटना के सन्दर्भ में जांचोपरान्त पाया गया कि मौके पर अमन गुप्ता व संतोष यादव उपरोक्त ने जानबूझकर 1. हरीश्चन्द यादव पुत्र छेदी 2. साधू यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासीगण गोपालपुर टोला कोटिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 3. सूरज मौर्या पुत्र राकेश मौर्या 4. दिलीप चौहान पुत्र जगदीश चौहान निवासीगण बंजरहा सोनबरसा टोला श्रीरामपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से लड़ाई झगड़ा किया गया था जिससे लूट की सूचना सही प्रतीत हो। जांच से प्रकाश मे आये विपक्षीगण लूटपाट करने वाले लूटेरे नही प्रतीत हुए सूचनाकर्ताओ के इलेक्ट्रानिक साक्ष्य से झूठ पकड़ा गया कि संतोष यादव उपरोक्त अपने दोस्त अमन गुप्ता उपरोक्त के घर पैसो को छिपाकर रखा था ताकि अपने अय्यासी व शाहखर्ची मे पैसो को खर्च कर सके इस नियत से पैसा हड़पने की योजना बनाकर डायल 112 पर फर्जी सूचना दी कड़ाई से पूछताछ करने पर संतोष यादव अपने दोस्त अमन गुप्ता के घर पर रखे पैसो 92000 रुपये को वापस दे दिया। प्रकरण के सन्दर्भ मे उभय पक्षो को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : इरफ़ान अहमद
No Previous Comments found.