जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में सफलता के दोनो सोपानों पर आलमाइटी का कब्जा

महाराजगंज :  जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में आलमाइटी इण्टर कॉलेज बृजमनगंज के छात्र-छात्रा ने सफलता के दोनो सोपानों पर कब्जा कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। माध्यमिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महराजगंज में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में क्विज,पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमें आलमाइटी की कक्षा 12 की छात्रा काजल वर्मा ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में आलमाइटी के ही कक्षा12 के छात्र रामप्रकाश शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अपने विद्यालय के छात्र -छात्रा की इस सफलता से उत्साहित प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जीवन की रक्षा करती है। सड़क दुर्घटनाओं में लाखो लोग मारे जाते और लाखो लोग घायल होते हैं।सड़क सुरक्षा मे युवाओं की अहम भूमिका है।इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना इस बात का द्योतक है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का भी पाठ पढ़ाया है। छात्र-छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,ईश्वर चंद चौरसिया,प्रेमशंकर चौहान, दुर्गेश यादव,शबी अहमद,मो०फारूक सिद्दीकी,मो०अशफाक, अंगद प्रसाद,श्रवण कुमार,अखिलेश यादव,अभिषेक कुमार ,मुकेश मिश्रा, एम० ए० लारी, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं  शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएँ दी।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.