बाबा साहब का पूरा विश्व सम्मान करता है और यह सम्मान पूरे भारतीयों के लिये गौरव की बात हैं -- गुड्डू खान।

भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न,करुणा के सागर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती आज नौतनवा नगर पालिका कार्यालय,वार्ड नं0 9 उस्मान नगर व वार्ड नं0 1 इन्द्रानगर अम्बेडकर स्थल पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ केक काटकर एव बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
बाबा साहब की जयन्ति पर मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने जहॉ पालिका कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर बाबा साहब की जयन्ति को मनाया वही वार्ड नं0 9 उस्मान नगर एवं वार्ड नं0 1 इन्द्रानगर नवयुवक समाज सुधार समिति के तत्त्वाधान में अम्बेडकर स्थल पहुचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,पुष्प अर्पित किया एवं केक काटकर जन्मदिवस को मनाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि "बाबा साहब एक समाज सुधारक होने के साथ ही साथ एक विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, दलितों एवं दबे कुचले श्रमिको, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के पैरोकार भी थे उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान का पूरा विश्व सम्मान करता है और यह सम्मान पूरे भारतीयों के लिये गौरव की बात हैं।
इस अवसर पर सुनील जायसवाल,सुनील गौतम, जलकल अभियंता सुरेंद्र यादव,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0,राजन वर्मा,बिंदू सिंह,राजकुमार सिंह, चंद्रभान प्रसाद,उमेश गौतम,पुष्पा भारती, ईश्वर जाय0,सुनील प्रसाद,मुकेश कुमार,सत्य प्रकाश, प्रमोद पाठक,राजकुमार गौड़,जमशेद अहमद, राजकुमार अग्रहरी, श्रीराम प्रसाद के अलावा उस्मान नगर व इन्द्रानगर के निवासियों तथा नवयुवक समाज सुधार समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : श्रवण यादव
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.