लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की आठ सीटों पर दोपहर एक बजे तक 31.77 फीसदी मतदान

 महाराष्ट्र :   राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है  दूसरे चरण की कुल आठ सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसतन 31.77 प्रतिशत मतदान हुआ है

 दूसरे चरण में कुल 8 लोकसभा क्षेत्रवार प्रतिशत इस प्रकार है
 वर्धा - 32.32 प्रतिशत
 अकोला -32.25 फीसदी
 अमरावती- 31.40 फीसदी
 बुलढाणा - 29.07 प्रतिशत
 हिंगोली - 30.46 प्रतिशत
 नांदेड़ - 32.93 प्रतिशत
 परभणी -33.88 फीसदी
 यवतमाल-वाशिम -31.47 प्रतिशत
 
 रिपोर्टर : संदीप सावजी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.