मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से राजन कीणे ने गारमेंट्स यूनिट का किया शुभारंभ

मुंबई :   मुंब्रा में पूर्व नगर सेवक राजन कीणे ने मुंब्रा की बेरोज़गार महिलाओं को उनकी समस्या को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया! राजन कीणे के द्वारा महिला बाल विकास मंत्रालय के द्वारा महिला सुशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के सहयोग से एक सिलाई का बड़ा कारखाना खोलने का फैसला लिया! 13 फरवरी 2024 को अपने इस सपने को राजन कीणे ने साहकार किया! राजन किने ने उम्मीद फाउंडेशन को यह ज़िम्मेदारी  सौंपते हुए 40 से 50 सिलाई मशीनों का शुभ आरंभ किया इस गारमेंट्स यूनिट में सिलाई की हर वह मशीन कटिंग टेबल काज और बटन की मशीनों के साथ प्रेस मशीन का बड़ा गारमेंट्स मुंब्रा में डाला गया जिसमें मुंब्रा की बेरोजगार महिलाएं इस गारमेंट्स में काम करके अपना अच्छे से गुजर बसर कर सकती हैं साथ ही राजन किने के द्वारा बताया गया जिन महिलाओं को काम करने में असुविधा होती है उन महिलाओं के लिए हम हफ्ते में एक बार सर्वश्रेष्ठ एक सिलाई के जानकार मास्टर के द्वारा उन महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह इस सुविधा का लाभ उठा सके और किसी भी तरह का कठिनाइयों का सामना ना करते हुए मुंब्रा की बेरोज़गार गरीब महिला हमारे इस उम्मीद फाउंडेशन संस्था के द्वारा काम का लाभ उठा सकती हैं! साथ ही राजन किने ने माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी माननीय सांसद श्रीकांत शिंदे जी का शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास के कमिश्नर प्रशांत नारनौरे जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही कमिश्नर प्रशांत नारनौरे जी ने पूरे गारमेंट्स का दौरा करते हुए महिलाओं से बातचीत की। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में खुशी का माहौल देखा गया।

रिपोर्टर : मोहम्मद सलीम 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.