विधायक गणपत गायकवाड़ के भाई के तीसगांव स्थित केबल ऑफिस में तोड़फोड़

महाराष्ट्र :  सोमवार की शाम कल्याण पूर्व के तिसगांव में मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत 6 आरोपियों ने पूर्व नगरसेवक अभिमन्यु गायकवाड के केवल नेटवर्क कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां काम करने वाले युवक की पिटाई कर दी। घटना में कोलसेवाड़ी पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की तलाश जारी है विधायक गायकवाड़ के भाई पूर्व नगरसेवक अभिमन्यु गायकवाड़ का तीसगांव इलाके प्रसादम होटल के सामने जय मल्हार केबल नेटवर्क का कार्यालय है. पुलिस के मुताबिक नशे में धुत एक युवक केबल ऑफिस के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर छेड़खानी करने लगा। ऑफिस में मौजूद कर्मचारी ने उसे ऐसा करने से रोका। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। जिस पर आरोपी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। करीब आधा दर्जन लोगों ने ऑफिस कर्मचारी की पिटाई की और तोड़फोड़ करते हुए ऑफिस को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में कोलसेवाड़ी पुलिस ने सागर गायकवाड की शिकायत पर स्वरूप सोरटे, मयूर चव्हाण, व्यंकटेश कोननार, करण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि मामले में दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश कीजा रही है।

रिपोर्टर : अब्दुल शैख़ 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.