चोरी और छिनैती के मामलों से थर्राया महोबा

महोबा :   जिला मुख्यालय में पुलिस की नाक के नीचे कोतवाली से चंद दूरी पर स्थित आल्हा चौक में महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट। गहने बेचकर जुटाए थे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बेटे की फीस को पैसे,सोने की चैन समेत 12 हजार रुपए और खाने पीने के सामान का थैला छीनकर ले उड़े बदमाश। बेखौफ लुटेरे दे रहे अपने चोरी, छिनैती लूट और टप्पेबाजी जैसे कारनामों को अंजाम,चोरी और छिनैती की दिनदहाड़े हो रही घटनाओं से डर के साये में जीने को मजबूर जनपदवासी। बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल, ताला बंद कर घर छोड़ने से कतरा रहे है लोग,सॉफ्ट टारगेट के तौर पर टप्पेबाज चोर और लुटेरे भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास तौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को बना रहे अपना निशाना। आए दिन हो रही घटनाओं पर पुलिस पुलिसिया कार्यवाही पर लग रहा सवालिया निशान,कचहरी से लेकर डीएम आवास, आल्हा चौक, मुख्य बाजार तक मोबाइल फोन, चैन स्नैचिंग और टप्पेबाजी की घटनाएं बनी चर्चा का विषय। पूर्व में हुई बहुत सी घटनाओं में व्यापारियो शादी समारोह समेत कई मामलों में पुलिस के हांथ अभी भी हैं खाली,चोरों लुटेरों और बदमाशों पर कार्यवाही करने के लिए सिस्टम को लाना होगा कोई विभीषण। बेबस महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट का कैसे करेगी कोतवाली पुलिस खुलासा, दोषियों की कब होगी पकड़। सूत्रों की माने तो मोबाइल स्नैचिंग करने वाले पकड़े गए गिरोह में कुछ को मिली हरी झंडी।

रिपोर्टर : राहुल कश्यप
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.