स्कूली बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस
महराजगंज जनपद के नौतनवा में स्थित बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक साथ बाल दिवस सेलिब्रेट किया ।इस अवसर पर बच्चों को आज के दिवस के बारे में बताया गया। बच्चों को पंडित नेहरू के बारे में विस्तार से बताया गया ।बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू का जन्मदिन बड़े उत्साह व हर्ष के साथ सेलिब्रेट किया ।
इस अवसर पर बच्चों ने फ़ूड फेस्ट का आयोजन किया। बच्चों ने फ़ूड फेस्ट में लज़ीज़ व्यंजन रखा साथ ही स्वच्छता, स्वाद व सेहत का पुरा ख़याल रखा ।इस अवसर पर कई तरह के स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। बच्चों ने कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और आज के दिन को खूब एन्जॉय किया 1 रेस, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, पुल्लिंग द टेल, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, सैक रेस, स्लो साइकिलिंग, पासिंग द बॉल आदि अन्य कई रोचक खेल में बच्चों ने हिस्सा लिया ।
टीचर्स ने बच्चों के लिये विशेष असेंबली का आयोजन किया । सभी बच्चें बहुत खुश थे।
डायरेक्टर अंजली ने सभी को दिवस की बधाई दी और कहा की बच्चे हमारे देश की धरोहर है इसलिए इनका ख़याल रखना और सही ढंग से इनकी परवरिश करना हम सब की अहम् ज़िम्मेदारी है ।उन्होंने कहा हर बच्चा खास है हर बच्चे की एक विशेषता है हमें उनकी उस विशेषता को पहचान कर उन्हें सही राह दिखाना चाहिये।
स्कूल के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी के त्रिपाठी ने बच्चों को आशीष दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रिंसिपल डोनी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों में स्वीट्स वितरित किया ।
डायरेक्टर अंजली ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को सम्पूर्ण बनाते है तथा भविष्य की हर परिस्थिति के लिये उन्हें तैयार करते है ।
No Previous Comments found.