धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,पिकनिक का हुआ आयोजन
महाराजगंज जनपद के
कोल्हुई क्षेत्र में स्थित 'मदर मरियम ग्लोबल स्कूल' के प्रांगण में बृहस्पतिवार को धूमधाम से चाचा नेहरू के जन्मदिन को 'बाल दिवस' के रूप में मनाया गया। सभी कक्षा मॉनिटर्स द्वारा चाचा नेहरू के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रधानाचार्या, हर्षलता शर्मा द्वारा विशेष प्रार्थना तथा प्रबंधक इंजी.समीर अधमी, द्वारा सबका आदर, सहयोग, वातावरण की रक्षा व प्रत्येक अवसर का सदुपयोग करने की विशेष प्रतिज्ञा दिलाई गई।
अवसर की मुख्य अतिथि विद्यालय की निर्देशिका, डॉ. मीना अधमी ने बच्चों को संबंधित करते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा स्वस्थ, सफल एवं खुश रहें। उन्होंने चाचा नेहरू के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार नेहरू जी ने भारत को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान दिया उसी प्रकार आप भी नेहरू जी के पद चिन्हों पर चलकर भारत के भविष्य निर्माता बने।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं ने विभिन्न मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया , जिसमें मैशअप डांस- 'छोटा बच्चा जानकर' , समूह गायन- 'हम भी अगर बच्चे होते', 'लेजी डांस' एवं मैजिक शो का प्रदर्शन किया। शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव को एक नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। इसके बारे में प्रबंधक ने बताया कि किस तरह से यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक, एवं बौद्धिक विकास को अवरूद्ध कर रहा है और हमारे समय और स्वास्थ्य दोनों को नष्ट कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने की अनूठी पहल से भी सभी को अवगत कराया।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि दो बच्चे अच्छा व्यवहार नहीं करते वहीं दूसरे सौ बच्चे समझदार हैं , तो उन 100 बच्चों का यह कर्तव्य बनता है कि उन दो बच्चों का सही मार्गदर्शन करें।
समस्त कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य, अमित अग्रवाल एवं समन्वयक, संपदा मिश्रा द्वारा किया गया । सभी विद्यार्थी अत्यंत आनंदित एवं प्रफुल्लित हुए ।
प्रबंध समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को एक-एक स्टेशनरी सेट, कलम और चॉकलेट प्रदान किया गया जिसे पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति ने प्री- प्राइमरी से 12वीं तक के छात्रों को बुटवल, नेपाल पिकनिक पर जाने का उपहार दिया है।
No Previous Comments found.