प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ बनाने वालों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने ‘झूठी कहानियों’ को सामने लाने में मदद की है। मोदी जी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सच्चाई को दिखाने का काम किया है।
यह तारीफ पीएम मोदी ने उस ट्वीट को री-ट्वीट करके की, जिसे आलोक भट्ट ने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था। आलोक भट्ट ने इस फिल्म की तारीफ की थी, और पीएम मोदी ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बिलकुल सही कहा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह अच्छा है कि सच्चाई अब सामने आ रही है, और वह भी इस तरीके से कि आम लोग इसे देख सकें। झूठी कहानी थोड़े समय तक चल सकती है, लेकिन अंत में तो सच्चाई हमेशा बाहर आ ही जाती है।”
‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है, जो 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। उस समय एस6 कोच में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी।
फिल्म में राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकारों के किरदार में हैं, जो इस घटना की असल सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करते हैं। वहीं, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार का रोल निभाया है, जो सिस्टम के साथ मिलकर सच्चाई को छिपाने की कोशिश करती है।
यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स ने मिलकर बनाई है, और इसे 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया
No Previous Comments found.