देश की बेटी ने रचा इतिहास, निशानेबाजी में जीता ब्रॉन्ज

NEHA MISHRA

महज 22 साल की शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिला दिया. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया. बता दें कि वो शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन चुकीं हैं. रविवार को फाइनल में जब वह बाहर हुईं तो वह किम येजी से सिर्फ 0.1 पॉइंट से पीछे थीं. किम ने रजत पदक जीता जबकि उनके कोरियाई हमवतन ओह ये जिन ने स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया. आपको बता दें कि इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था.

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दी खुशखबरी, 10 मीटर एयर पिस्टल  स्पर्धा के फाइनल में मारी एंट्री | Times Now Navbharat

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ऐतिहासिक पदक! पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला दिलाने के लिए मनु भाकर को बधाई. यह कांस्य पदक और सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि मनु निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.'

Manu Bhaker Wins Historic Bronze at Paris Olympics 2024 becomes The First  female Indian Shooter to win Olympic medal मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में रचा  इतिहास, ब्रॉन्ज जीतकर किया 12 साल

इससे पहले पेरिस ओलंपिक के पहले दिन मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालिफिकेशन राउंड में 580 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था. मनु भाकर ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफिकेशन में सबसे ज्यादा परफेक्ट स्कोर भी हासिल किए थे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.