नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

मथुरा : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सहायक आयुक्त डॉ गौरीशंकर के नेतृत्व मेंNH2 फरह थाना क्षेत्र में स्थित भाई गांव में संचालित नकली घी बनाने की फैक्ट्रीपर छापा मारा। उक्त कारखाना मकान के कमरे में  चलाया जा रहा था। नाम पता सही तरह से बताने में भी संबंधित ने इनकार किया । बार बार पूछने पर उसने अपना नाम योगेश कुमार बताया इनके द्वारा महालक्ष्मी भोग फर्म के लेवल का उपयोग करते हुए नकली घी का पैकिंग किया जा रहा था ।

निरीक्षण के दौरान संबंधित कारोबारी कोई खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका उक्त फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा उपलब्ध सामग्री जिसमें कई कुंटल मिलावटी घी , वनस्पति, अन्य पैकिंग मैटेरियल , मशीनों आदि को सील कर उसी की  अभिरक्षामें छोड़ दिए गए हैं तथा जांच हेतु  मिलावटी घी, वनस्पति तथा एसेंस के सैंपल को  संग्रहित कर प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कार्यवाही के दौरान टीम में एस एस तिवारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुकेश कुमार गजराज सिंह देवराज सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा ताराचंद धारिया खाद्य सहायक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  मधुसूदन शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.