बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 132वीं जयंती समारोह

मिर्ज़ापुर/अहरौरा- ग्राम सभा भगौती देई में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 9अप्रैल दिन रविवार को ग्राम सभा भगौती देई में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई ! यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल के पहले पड़ने वाले रविवार को कराया जाता है  जिसे गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट सम्पूर्णा नन्द (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश) व उनकी टीम के द्वारा सकुशल संपन्न कराया जाता है ! सम्पूर्णा नन्द ने बताया कि यह प्रतियोगिता विल्कुल निशुल्क होती है और इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को पेन उपहार स्वरूप साथ ही प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उनके क्लास के हिसाब से अच्छे-से अच्छा किताब उपहार में प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाले सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों को जलपान का समुचित व्यवस्था किया जाता है, प्रतियोगिता क्लास 3-12 तक के बच्चों के लिए होता है और सभी क्लास के पेपर अलग-अलग होते हैं जिसमें क्षेत्र के सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं अव्यवस्था से बचने के लिए भाग लेने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन पहले ही करा लिया जाता है ! आज कुल 270 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया पुरस्कार वितरण दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 132वीं जयंती समारोह में वितरित किया जाएगा !

रिपोर्ट-अनिल केशरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.