बिजली समस्या को लेकर अन्न दाता मंच का पावर हाउस पर घेराव

मिर्ज़ापुर : जमालपुर, में बिजली सप्लाई की जर्जर समस्या को लेकर अन्न दाता मंच के नेतृत्व में घरवाह पावर हाउस पर आज किसानों द्वारा घेराव किया गया,जहां मौके पर उपस्थित जेई दयाशंकर प्रजापति द्वारा कहां गया कि जब तक इस पावर हाउस पर पावर वृद्धि नहीं किया जायेगा तब तक बिजली कटौती की समस्या बनी रहेगी,साथ ही सभी जर्जर तारों को भी बदला जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इस पावर हाउस पर चार फीडर है और इन चारों फीडरों को दो भागों में बांटकर नौ-नौ घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है ! लेकिन मौके पर मौजूद किसानों द्वारा कहा गया कि चौबीस घंटे में सिर्फ दो-तीन घंटे ही हम लोगों को बिजली मिल पा रहा है,वह भी दर्जनों बार कटौती व लो वोल्टेज की समस्या के साथ किसानों का कहना था कि दो-तीन घंटे बिजली का मिलना न मिलने के बराबर ही है,सिंचाई की बात छोड़िए कायदे से इनवर्टर का बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाता है ! समाधान के संबंध में जेई द्वारा कहां गया कि बिजली सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था बहाल होने में अभी कम से कम दो महीने का समय लग सकता है, साथ ही दो और नया फीडर भी बढ़ाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि जबतक पावर हाउस पर पावर बृद्धि कर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पावर हाउस पर चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध रहने पर ही कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है ! घेराव करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित राजेश पटेल,विरेन्द्र सिंह,अजीत सिंह,मंगल सिंह,रिंकु सिंह,जयप्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह,रणजीत सिंह,अतुल त्रिपाठी,रस्तोष चतुर्वेदी,अजीत कुमार पटेल,अमीत कुमार पटेल आदि लोग रहें मौजूद !

रिपोर्टर : अनिल केशरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.