धरना स्थल पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई
मिर्ज़ापुर : अहरौरा मीरजापुर- भारत की एकता और अखंडता के प्रतिक आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न लैह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बनस्थली महाविद्यालय के समीप प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मनाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा लगातार चल रहे सातवें दिन अस्थाई रूप से लगाए गए अवैध रूप से संचालित टोल प्लाजा को तत्काल प्रभाव से खत्म करने की मांग कर रहे भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा धरना स्थल पर जन्मदिन बड़े हैं उत्साह के साथ मनाया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला । भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर संकल्प लिया कि जब तक अवैध रूप से लगाए गए टोल प्लाजा को हटाया नहीं जाता तब तक हमसभी संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम मौर्य, शीतला प्रसाद सिंह, सभापति सिंह, नंदलाल भारती, राजा राम, राम सिंगार सिंह, दीप नारायण कमला मौर्या, चूल्हन बिंद, हरगेन, रामचंद्र पटेल, रमेश, अशोक कुमार सिंह, विष्णु दयाल, व अन्य।
रिपोर्टर : अनिल केशरी
No Previous Comments found.